हाथरस। “भूखे को अन्न और प्यासे को पानी देना ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है” इस भावना को आत्मसात करते हुए निःस्वार्थ सेवा संस्थान पिछले कई वर्षों से निरंतर सेवा कार्य में जुटा हुआ है। संस्था न केवल आपात परिस्थितियों में सहायता करती है, बल्कि शहर के अनेक अत्यंत निर्धन परिवारों की मासिक रसोई की जिम्मेदारी भी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभा रही है।
इसी क्रम में इस माह भी संस्थान द्वारा मासिक राशन वितरण अभियान चलाया गया। यह पहल उन परिवारों के लिए सहारा बन रही है, जिनके पास आय का कोई स्थायी साधन नहीं है या जो शारीरिक अक्षमता के कारण काम करने में असमर्थ हैं। संस्था द्वारा हर माह निर्धारित तिथि पर जरूरतमंद परिवारों तक राशन सामग्री पहुंचाई जाती है।
अभियान को प्रभावी बनाने के लिए दो टीमों का गठन किया गया, जिन्हें शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा गया। राशन किट में आटा, चावल, दाल, सरसों का तेल, चीनी, चाय पत्ती, नमक और आवश्यक मसाले शामिल किए गए। वितरण के दौरान खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया।
संस्थान अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि यह सेवा कार्य वर्षों से लगातार जारी है। संस्था का उद्देश्य बुजुर्गों, विधवा महिलाओं और असहाय व्यक्तियों को सहयोग प्रदान करना है। राशन पाकर कई परिवारों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल, सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, सह सचिव तरुण राघव, निश्कर्ष गर्ग, ध्रुव कोठीवाल, आशीष अग्रवाल, सतेंद्र मोहन, अवधेश कुमार बंटी, लोकेश सिंघल, विशाल सोनी, यश वार्ष्णेय, अतीश अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Share the news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *