हाथरस। प्रत्येक वर्ष समाजसेवा के क्षेत्र में दिया जाने वाला कृष्ण गोपाल नेताजी स्मृति सम्मान वर्ष 2025 में प्रमुख समाजसेवी डॉ विकास शर्मा को साहित्य, संस्कृति एवं समाजसेवा के लिए प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।स्मृति कार्यक्रम संयोजक आशु कवि अनिल बौहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मान कृष्ण गोपाल वार्ष्णेय नेताजी की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार 23 दिसंबर को दोपहर 1 बजे प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन आगरा रोड स्थित राधाकृष्ण कृपा भवन में किया जाएगा।यह कार्यक्रम बृज कला केंद्र के बैनर तले आयोजित होगा। कार्यक्रम में सहयोगी संस्थाओं के रूप में राष्ट्रीय कवि संगम, काका हाथरसी स्मारक आयोजन समिति, संस्कार भारती, अपना घर, श्री अक्रूर सेवा फाउंडेशन एवं युवा जोश चैरिटेबल सोसायटी हाथरस शामिल रहेंगी।आयोजकों के अनुसार डॉ. विकास शर्मा को यह सम्मान समाजसेवा, साहित्य एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उनके निरंतर योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है।
