अमित राज शर्मा हाथरस/सादाबाद। सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय लोकदल विधायक प्रदीप कुमार सिंह उर्फ़ गुड्डू चौधरी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्षेत्र में लचर क़ानून व्यवस्था पर जमकर सवाल उठाए। विधायक ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में चोरी व लूट की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुकी है। 10 से ज्यादा घटनाएं चोरी की हो चुकी है जिनका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। 3-4 घटनाएं लूट की हो चुकी हैं। क्षेत्र में गुंडा राज व्याप्त हो चुका है तथा पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इन घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ तो जनता सड़क पर आने को मजबूर हो जाएगी। पुलिस जल्द ही अपनी निष्क्रियता को छोड़ कर चोर, लुटेरे, उठाईगीरों, गुंडे, बदमाशों को पकड़ने का कार्य करे। उन्होंने कहा कि साथ ही सादाबाद में कुछ स्थानों पर जाम की समस्या बनी हुई है। ट्रैफिक की समस्या बनी हुई है। पुलिस के संरक्षण में लोग टेम्पो, ढकेल व अन्य वाहन लगा कर आम राहगीरों के समस्या पैदा कर रहे हैं। पुलिस क्षेत्र में होने वाली घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा कर इन घटनाओं पर अंकुश लगाए। Post navigation एसडीएम सासनी ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण बोर्ड परीक्षा को लेकर डीआईओएस कार्यालय में तैयार हुआ कंट्रोल रूम, लगाई शिक्षकों की ड्यूटी