हाथरस। जिले के केशोपुर गांव के ग्राम प्रधान दीपेंद्र कुमार पर सोसाइटी परिसर में खाद वितरण को लेकर हुए विवाद के दौरान कथित दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। प्रधान को बचाने पहुंचे उनके भाई गौरव को भी नहीं बख्शा। घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बोनई स्थित सोसाइटी पर शनिवार को खाद वितरण को लेकर ग्राम प्रधान दीपेंद्र कुमार और गांव मोहब्बतपुरा निवासी अनिल, पवन, हर्ष व प्रियांशु के बीच तकरार हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने प्रधान पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। प्रधान की मदद के लिए पहुंचे उनके भाई गौरव को भी बुरी तरह पीटा गया। इस हमले के कारण सोसाइटी पर खाद का वितरण ठप्प हो गया। जरूरतमंद किसान बिना खाद लिए ही वापस लौटने को मजबूर हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद कोतवाली हाथरस जंक्शन की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल प्रधान और उनके भाई को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की तहकीकात की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोसाइटी चुनाव को लेकर पहले से चली आ रही रंजिश को इस हमले का कारण बताया जा रहा है।

Share the news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *