हाथरस/सादाबाद। कोतवाली सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत हाथरस रोड पर मुन्नी देवी कोल्ड स्टोर के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन छात्राओं की मौत हो गई जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहजाद पुत्र शम्सुद्दीन निवासी गुलाब नगर टेढ़ी बगिया आगरा अपनी बहन नरगिस उम्र 14 वर्ष, शहनाज उम्र 12 वर्ष व पड़ौसी छात्रा पीहू पुत्री नीरज शर्मा उम्र 12 वर्ष को केजीवी विद्यालय इगलास से छुट्टी होने पर बाइक पर बिठा कर टेढ़ी बगिया आगरा ले जा रहा था। हाथरस रोड स्थित मुन्नी देवी कोल्ड स्टोर के निकट बाइक चालक शहजाद एक रिक्शा को बचाने के चक्कर में बाइक का संतुलन खो बैठा। इससे बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई। उसी समय सामने से आ रहा एक अज्ञात वाहन तीनों छात्राओं को रोंदता हुआ निकल गया। इससे तीनों छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई व बाइक चालक शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी सादाबाद संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर, कोतवाली प्रभारी सादाबाद सतेंद्र राघव व अपराध निरीक्षक अवधेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल शहजाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया जहाँ से उसे गंभीर अवस्था में आगरा के लिए रेफर कर दिया गया। तीनों छात्राओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ दानवीर सिंह के अनुसार, तीनों छात्राएं ब्रेन डेड आई थीं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। अज्ञात वाहन की पहचान के लिए घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों से पड़ताल की जा रही है। Post navigation ग्राम प्रधान ने ब्लॉक प्रमुख से की सड़क के इंटरलॉकिंग कराने की मांग निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा चौथा पत्रिका विमोचन समारोह आयोजित