Bagla Degree Collage

अमित राज शर्मा 

हाथरस। बागला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य एवं प्रबंध समिति की शिकायत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय का दो सदस्यीय जांच दल मामले की जांच के लिए कॉलेज पहुंचा। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री नीरज चक्रपाणि, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संत राज एवं बागला डिग्री कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफ़ेसर डॉ चंद्रशेखर रावल ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ महावीर सिंह छौंकर व प्रबंध समिति पर गंभीर आरोप लगाए थे।

शासन की ओर से  शिकायत की जांच के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ शशि कपूर एवं राजकीय महाविद्यालय अनौगी कन्नौज के सहायक प्रोफ़ेसर डॉ मनोज कुमार शनिवार को कॉलेज पहुंचे। जांच दल ने प्राचार्य डॉ महावीर सिंह छौंकर, कॉलेज के प्रबंधक प्रदीप बागला सहित कॉलेज के कुछ कर्मचारियों से लगभग डेढ़ घंटे पूछताछ की। साथ ही शिकायतकर्ताओं से भी जांच दल ने लगभग दो घंटे पूछताछ की।

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि प्राचार्य द्वारा अपने एक 76  वर्षीय निकटतम रिश्तेदार को खेलकूद विभाग एवं स्ववित्तपोषित विज्ञान संकाय के मद से धनराशि का भुगतान किया जा रहा है। प्राचार्य एवं प्रबंध समिति का यह कृत्य वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। प्रबंध समिति द्वारा पूर्व में भी एक जूनियर क्लर्क को फर्जीवाड़ा कर कार्यालय अधीक्षक बना दिया था। शिकायतकर्ताओं ने जांच दल के समक्ष आवश्यक साक्ष्य भी प्रस्तुत किए।
इनका कहना है –
निदेशालय से एक टीम जाँच के लिए कॉलेज आई थी जिसने मुझसे पूछताछ की। मैंने सभी तथ्य साक्ष्यों के साथ टीम को प्रस्तुत किए हैं। जांच निष्पक्ष होगी, ऐसी आशा है  और जांच टीम ने शुचितापूर्ण जांच रिपोर्ट का मुझे आश्वासन भी दिया है। – प्रो. (डा.) चन्द्रशेखर रावल

 

एसडीएम सासनी ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *