हाथरस। श्री सिद्ध गोपाल सेवा ट्रस्ट समिति द्वारा कड़ाके की ठंड के बीच गौ सेवा का विशेष आयोजन किया गया। इस सेवा अभियान के अंतर्गत सड़कों पर विचरण कर रही गौ, नंदी एवं बंदरों को गुड़ खिलाकर सेवा की गई। समिति के सदस्यों ने शहर के कोने-कोने और गली-मोहल्लों में घूमकर आवारा पशु-पक्षियों की सेवा की, जिससे सेवा का अलग ही आनंद देखने को मिला।
इस पुनीत कार्य में वासुदेव माहौर एडवोकेट, बंटी गौड बस, दिलीप अग्रवाल, डॉ नवनीत वर्मा (थेरेपी वाले), अनिकेत अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, गौरव सिंहल, सुनील सैंगर तथा सांवरे मेडिकल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान श्री सिद्ध गोपाल सेवा ट्रस्ट समिति हाथरस की पूरी टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही। संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र नाथ चतुर्वेदी भी आयोजन में उपस्थित रहे।

Share the news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *