हाथरस। थाना सिकंद्राराऊ पुलिस ने भैंस चोरी की दो घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए तीन पशु चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, चार जिंदा कारतूस 315 बोर तथा भैंस बेचकर प्राप्त 51 हजार 500 रुपये बरामद किए गए हैं।बताया गया है कि 5 सितंबर 2025 को कैलाश निवासी मलामई थाना सिकंद्राराऊ ने थाना पुलिस को तहरीर देकर सूचना दी थी कि 29 जुलाई 2025 की रात अज्ञात चोर उसकी भैंस चोरी कर ले गए। इस मामले में थाना सिकंद्राराऊ पर मुकदमा संख्या 380/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया था।इसके अलावा 1 दिसंबर 2025 को अनिल कुमार निवासी गढ़ी बुट्टू खां कस्बा सिकंद्राराऊ ने सूचना दी कि अज्ञात चोर गेट का ताला तोड़कर उसकी भैंस चोरी कर ले गए। इस संबंध में मुकदमा संख्या 537/2025 धारा 305 बीएनएस दर्ज किया गया था।घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया। इसी क्रम में 21 दिसंबर 2025 को थाना सिकंद्राराऊ पुलिस ने पुरदिलनगर नहर पटरी से तीन आरोपियों विपिन कुमार उर्फ अजय उर्फ भोला निवासी नगला गडरिया थाना हसायन, आजाद निवासी नौरंगाबाद पश्चिमी थाना सिकंद्राराऊ और अस्तु निवासी नौरंगाबाद पश्चिमी थाना सिकंद्राराऊ को गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से अवैध असलहे और नकदी बरामद की गई है। आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Share the news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *