हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के किला गेट रोड स्थित एक कन्फेक्शनरी की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। घटना बुधवार तड़के करीब 4 बजे की बताई जा रही है। आग की चपेट में आकर दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया, जिसमें कई फ्रिज भी शामिल हैं।प्रारंभिक आकलन के अनुसार इस अग्निकांड में दुकान मालिक विष्णु को करीब 8 से 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी और फायर स्टेशन को भी घटना की जानकारी दी।सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया, जिससे आग आसपास की दुकानों तक फैलने से रोक ली गई। घटना के दौरान क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फिलहाल प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
