हाथरस। जनपद में लगातार बढ़ रही गलनभरी ठंड, शीतलहर और पछुआ हवाओं के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में घने कोहरे और तेज शीतलहर की चेतावनी को देखते हुए सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किए जाने की मांग उठी है।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर कहा है कि इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में मासूम और छोटे बच्चों का स्कूल जाना उनके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ठंड और सर्दी से बच्चों को बचाने के लिए स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ाना नितांत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि विशेष रूप से प्राथमिक और जूनियर स्तर के बच्चों पर ठंड का प्रभाव अधिक पड़ता है। ऐसे में जनपद के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर बच्चों को राहत दी जानी चाहिए।प्रवीण वार्ष्णेय ने प्रशासन से मांग की है कि बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए तत्काल निर्णय लिया जाए, ताकि अभिभावकों और विद्यार्थियों को राहत मिल सके।
