हाथरस/सादाबाद। सादाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरामई की ग्राम प्रधान शशि मुकेश चौधरी ने ब्लॉक प्रमुख से गांव के विद्यालय की सड़क की इंटरलॉकिंग कराने की मांग की है। ग्राम प्रधान शशि मुकेश चौधरी ने ब्लॉक प्रमुख डॉ रीना चौधरी को भेजे एक पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत बरामई के मजरा नगला जाटव में प्राथमिक विद्यालय जाने वाले रास्ते की हालत काफी खराब है। हरीश जाटव के मकान से प्राथमिक स्कूल तक लगभग 150 मीटर लंबा यह मार्ग कई सालों से खराब पड़ा है। इससे स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चों व अन्य राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। लगभग 150 मीटर लम्बे और लगभग 3.5 मीटर चौड़े इस मार्ग की नाली का निर्माण कराया जा चुका है। लेकिन कीचड और जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए इस मार्ग पर इंटरलॉकिंग कराए जाने की आवश्यकता है। ग्राम प्रधान ने ब्लॉक प्रमुख से इस मार्ग पर इंटरलॉकिंग कराने की मांग की है। Post navigation आरबीएस इंटर कॉलेज में बोर्ड के परीक्षार्थियों का हुआ विदाई समारोह आयोजित अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन छात्राओं की मौत, बाइक चालक गंभीर रूप से घायल