Mela Shri Daauji Maharaj

Mela Shri Daauji Maharaj :   मेला श्री दाऊजी महाराज में अग्रवाल शिविर का हुआ भव्य उद्घाटन एवं वृद्धजन सम्मान समारोह

हाथरस।

ब्रज प्रसिद्ध लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में श्री अग्रवाल सभा (रजि.) हाथरस द्वारा संचालित श्री अग्रवाल शिविर का भव्य उद्धघाटन हुआ
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री गोविंद प्रसाद अग्रवाल दाल वालों एवं सभा के अध्यक्ष द्वारा अग्रवाल शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया तदउपरांत महाराजा श्री अग्रसेन जी की अष्टधातु की विशाल मूर्ति पर विशिष्ट अतिथि श्री प्रदीप गोयल दाल वालों एवं समस्त पदाधिकारीयों द्वारा फूल माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

Mela Shri Daauji Maharaj : शिविर संयोजक, हाथरस

शिविर संयोजक राकेश कुमार अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल एवं व्यवस्थापक अनूप अग्रवाल उदय द्वारा नगर के प्रमुख वृद्धजनों श्री अशोक अग्रवाल रिटा. प्राचार्य, श्री सुभाष चंद्र अग्रवाल सिलीकेट वाले, श्री राजकुमार लकड़ी वाले, श्री अजय कुमार गर्ग चीनी बाबू, वरि. अधिवक्ता श्री राम अवतार अग्रवाल, श्री राम गोपाल अग्रवाल रोडवेज वाले, श्री दाऊदयाल अग्रवाल कोषागार.

श्री दयाशंकर अग्रवाल, श्री घनश्याम दास अग्रवाल बैंक वाले, श्री सुभाष चंद्र अग्रवाल, श्री ललित कुमार अग्रवाल, श्री गोपाल प्रसाद जी अग्रवाल दाल वाले, श्री रवि प्रकाश गोयल दाल वाले, श्री राम रतन अग्रवाल सर्राफ, श्री मुरारी लाल अग्रवाल बाबा, श्री डॉ अजय अग्रवाल एवं श्री विष्णु अग्रवाल लाला राशन वालों का दुशाला उड़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर वृद्ध अग्रबंधु सम्मान से सम्मानित किया।

शिविर संयोजक राकेश अग्रवाल तथा सहसंयोजक सुनील कुमार अग्रवाल, नीरज कुमार अग्रवाल नीटू एवं प्रमोद अग्रवाल द्वारा मंचासीन अतिथियों सभा के अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी अग्रवाल बैंक वाले, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल किराने वाले, महामंत्री विनोद कुमार अग्रवाल एडवोकेट, वरि. अधिवक्ता दिलीप पोद्दार, प्रमुख उद्योगपति श्री कृष्णा खेतान, राकेश बंसल हींग वाले, पदेन सदस्य श्री अशोक अग्रवाल बीड़ी वाले, राजेश तायल, मनीष कुमार अग्रवाल पीपा, दिनेश चंद्र सेकसरिया एवं सतीश चंद्र गोयल दाल वालों का पटका पहनाकर सम्मानित किया

Mela Shri Daauji Maharaj: ब्रज प्रसिद्ध लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज

इसी क्रम में संयोजक तथा सहसंयोजक ओमप्रकाश अग्रवाल, रौनक मित्तल हीग वाले एवं ऋषभ कुमार दाल वालों द्वारा वरि. उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल सर्राफ, कनि. उपाध्यक्ष विकास गर्ग, मंत्री लोकेश अग्रवाल हींग वाले, संयुक्त मंत्री रामकुमार अग्रवाल फाॅल वाले, बर्तन व्यवस्थापक निरंजन लाल अग्रवाल डब्बू , मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल दाल वाले, पत्रिका संपादक कैलाश चंद्र भगत जी, शरद अग्रवाल डिब्बा वाले, अनुराग गर्ग, दीपक बूटिया एवं समारोह में उपस्थित सभी अग्र बंधुओ का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत सम्मान किया।

कपिल अग्रवाल दाल वाले एवं मनोज अग्रवाल राया वालों ने सभा में अपने विचार व्यक्त किये
शिविर संयोजक राकेश अग्रवाल दाल वालों द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर सभी अग्र बंधुओ एवं वहां उपस्थित सभी अग्र महिला शक्ति को धन्यवाद के साथ ही प्रसादी (रात्रि भोज) का भी आयोजन किया।

Mela Shri Daauji Maharaj: कार्यक्रम

अंत में समारोह का समापन अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी अग्रवाल द्वारा शिविर में उपस्थित अग्रवाल युवा मंडल, अग्रवाल युवा मेडिकल स्टोर तथा समस्त अग्र बंधुओ का शिविर में आने के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री विनोद कुमार अग्रवाल एडवोकेट द्वारा किया गया.

 

Pitru Paksha 2024: महत्वपूर्ण तिथियाँ, विधियाँ और महत्व