हाथरस। सदर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर नजिहाई बाजार स्थित विनीत आलू वालो की दुकान को अज्ञात चोरों ने बीती देर रात अपना निशाना बना लिया। अज्ञात चोरों ने दुकान की छत का दरवाजा तोड़कर करीब चालीस हजार रुपए की नगदी पार कर दी। घटना की जानकारी सुबह हुई जब दुकान मालिक का बेटा दुकान खोलने के लिए आया तो उसके होश उड़ गए। घटना की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को दे दी गई है पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद मौके पर आकर छानबीन की। वही एक प्रश्न यह भी उठता है कि मुरसान गेट चौकी से 150 कदम की दूरी पर दुकान है सर्राफा बाजार पर पुलिसकर्मी तैनात रहते है। दुकान स्वामी ने बताया कि बीती रात को छत से ही आकर अज्ञात चोरों ने झीने की किवाड़ को तोड़कर ही दुकान में अंदर घुसकर ही चोरों ने बनाया निशाना बनाया है दुकान में ही पैसे ही रखे जाता हूं अपने घर लेकर नहीं जाता हूं करीब चालीस हजार रुपए रखकर गया था। सुबह आकर ही मैंने देखा आंख मेरी खली की खुली रह गई मौके पर ही चौकी इंचार्ज सोनू कुमार मौके पर आकर आए। पुलिस जांच में जुटी है ।
