हाथरस। तहसील सासनी में कोतवाली चौराहे से कुछ कदम की दूरी पर दो वाहन आपस में टकरा गए। जिसे लेकर दोनों चार पहिया वाहन चालकों में जमकर लात घूंसे चले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। रविवार को मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली चौराहे के निकट मूर्तिकारों के सामने दो कारें आमने सामने से टकरा गईं। जिससे दोनों वाहन चालकों का पारा गर्म होकर सातवें आसमान पर चढ गया। पहले तो दोनों ओर से वाकयुद्ध हुआ। बाद में यह वाकयुद्ध लात घूंसों में बदल गया। दोनों ओर से जमकर लात घूंसों की बौछार होने लगी। यह देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों कार चालकों को पकडकर कोतवाली में बैठा लिया और बाद में समझौता कराकर अपने-अपने गंतव्य को भेज दिया। कार चालको का युद्ध काफी देर तक लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

Share the news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *