हाथरस। श्रीकृष्ण गौशाला, हाथरस में चल रही श्रीकृष्ण लीला एवं रामलीला के दौरान मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण एवं प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव भव्य और श्रद्धापूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर हाथरस नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा।
वृंदावन से आई श्रीकृष्ण लीला की प्रसिद्ध मंडली द्वारा नंद बाबा के घर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म और अयोध्या में राजा दशरथ के यहां प्रभु श्रीराम के जन्म का सजीव मंचन किया गया। जैसे ही जन्मोत्सव का दृश्य प्रस्तुत हुआ, पूरा गौशाला परिसर जयकारों, शंखनाद और भक्ति गीतों से गूंज उठा।
श्रद्धालु भजन-कीर्तन पर झूमते नजर आए और धार्मिक भावनाओं में सराबोर होकर दर्शन का लाभ लिया। कार्यक्रम के उपरांत श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी वितरित की गई, जिसका सभी ने श्रद्धा के साथ ग्रहण किया।
आयोजकों ने बताया कि लीला के माध्यम से धर्म, भक्ति और संस्कारों का संदेश दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई थीं।
