हाथरस। वर्ष प्रतिपदा चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में सिकंदराराऊ नगर में एकत्रीकरण व पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रांत कार्यवाह राजकुमार ने शताब्दी वर्ष पर पंच परिवर्तन से संस्कृति व अनुशासित समाज के निर्माण की बात कही।
उन्होंने कहा कि वर्ष 1925 में लगा संघ रुपी वृक्ष आज विराट रूप में स्थापित हो चुका है। यह हिन्दू समाज को संगठित कर राष्ट्र के उन्नयन के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि संघ का कार्य समाज को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना है। संघ समाज में बदलाव लाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कुटुंब प्रबोधन एवं नागरिक कर्तव्य पर जोर देते हुए कहा कि संघ हमेशा से ही सामाजिक समरसता का समर्थक रहा है। इस मौके पर पथ संचलन किया गया। पथ संचलन में गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने लयबद्ध कदमतालों से एकता एवं अनुशासन का संदेश दिया। पथ संचलन का जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रचारक रवि, नगर प्रचारक तुलसीदास, विभाग शारीरिक प्रमुख धीरज, सह जिला कार्यवाह प्रदीप, नगर संघचालक प्रवीण, सह नगर संघचालक मनोज, नगर कार्यवाह अवधेश, अखिल, खंड कार्यवाह पंकज, शिव सिंह, खंड संघचालक शिवकुमार गांधी, मनोज माहेश्वरी, नवनीत, हसायन नगर संघचालक संदीप, पुरदिलनगर नगर संघचालक राधेश्याम, राजीव, प्रशांत, विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा, कवि शिवकुमार, ललित मोहन, मोहित राजपूत, केशव, अंश, कुनाल, देव, सारांश, अभिनव, पार्थ आदि उल्लेखनीय रूप से उपस्थित थे।