हाथरस। स्थानीय घास मंडी स्थित भगवान भोलेनाथ मंदिर में भगवान राम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा ने भगवान शंकर, भगवान राम, लक्ष्मण, माता जानकी एवं हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर नगरवासियों के उत्तम स्वास्थ्य व खुशहाली की कामना की तथा राहगीरों को पूरी-सब्जी का प्रसाद वितरित किया।
पंडित आशीष शर्मा ने भगवान राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो हर परिस्थिति में समान भाव रखे वही राम है और माता-पिता की आज्ञा का पालन करना ही सच्चा धर्म है। उन्होंने अयोध्या में भगवान राम की पहली पूजा में हाथरस के इत्र, रूह और गुलाब जल के प्रयोग को नगर के लिए गौरवपूर्ण बताया।
प्रसाद वितरण में मोनू पंडित, सोनू पंडित, गौरव पंडित, शिवकुमार अग्रवाल, शुभम, हरि किशोर बर्मन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
