हाथरस। रविवार को वसुंधरा एन्क्लेव स्थित अपने कैंप कार्यालय पर नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने सभासदों व अन्य भाजपाइयों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात का 120वां संस्करण सुना। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सदैव जन सेवा के कार्यों को और अधिक ऊर्जा के साथ करने की प्रेरणा व मार्गदर्शन देता है। इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि सुनील कुशवाह, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आम जनता उपस्थित थे।