हाथरस। जनपद की प्रभारी मंत्री एवं राज्य की महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार से जुड़े कोर कमेटी सदस्यों और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि संचालित परियोजनाओं का कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा हो, जिससे जनता तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंच सके। बैठक में जिले की सात शीर्ष प्राथमिकता वाली परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने बताया कि इन परियोजनाओं में सिकंदराराऊ बस स्टैंड का निर्माण, मेडिकल कॉलेज निर्माण, सासनी-नानऊ मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, ऑडिटोरियम व स्टेडियम का उच्चीकरण, स्ट्रीट फूड जोन का विकास और पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम शामिल हैं।

बैठक में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने अवगत कराया कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत जिले में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए थाना स्तर पर मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं। साथ ही, साइबर सुरक्षा को लेकर भी जागरूकता और प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जिले में 3384 क्षय रोगियों को चिन्हित किया गया है और उनका उपचार किया जा रहा है।

बैठक में विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर ने मेडिकल कॉलेज की प्रगति पर चर्चा की, वहीं विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा ने सिकंदराराऊ में बस स्टैंड और ट्रॉमा सेंटर के संचालन की मांग उठाई। पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, अजय कुलश्रेष्ठ, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, पूर्व विधायक हरिशंकर माहौर, नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी सहित अन्य सदस्यों ने दाऊजी मेला परिसर से अतिक्रमण हटाने, विवेकानंद प्रतिमा की स्थापना, प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाने, स्वच्छता, सड़क निर्माण और किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने जैसे सुझाव रखे। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया कि दिए गए सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा और सुझावों पर प्राथमिकता से अमल किया जाएगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा डॉ बसंत अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रकाश चंद्र, अपर सांख्यिकी अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मनोज उपाध्याय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Share the news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *