हाथरस/सासनी। कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांधी चौक स्थित एक मेडिकल स्टोर में देर रात भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगते ही देखते-देखते दुकान पूरी तरह चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके।
सूचना पर दुकान स्वामी तुषार मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपये की दवाइयां जलकर राख हो चुकी थीं। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और घटना की जानकारी ली। दुकान स्वामी के अनुसार फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है।
