हाथरस। अगरतला एक्सपोज़र विजिट से लौटने पर ग्राम पंचायत कजरौठी के प्रधान महाराज सिंह का प्राथमिक संविलियन विद्यालय कजरौठी में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान को साफा बांध कर एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान महाराज सिंह ने एक्सपोज़र विजिट के अनुभव को साझा किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को त्रिपुरा राज्य की स्वयं सहायता समूह के द्वारा किए जाने वाले कार्य, वहां की शिक्षा व्यवस्था, साफ़ सफाई एवं स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखाकर भ्रमण के लिए रवाना किया। कार्यक्रम में पंचायत सचिव शैलेन्द्र सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक विशन स्वरुप सहित शिक्षक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।