हाथरस। विकास खंड हाथरस की ग्राम पंचायत राजपुर में जिलाधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल (गांव की समस्या गांव में समाधान) का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान प्रियंका तिवारी द्वारा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा के साथ अन्नपूर्णा भवन का निरीक्षण किया, जहां कुछ राशन सामग्री रखी पाई गई। जानकारी पर जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिन लाभार्थियों का केवाईसी पूर्ण नहीं है, उनका राशन रोका गया है। जिलाधिकारी ने संबंधित लाभार्थियों का तत्काल केवाईसी अपडेट कराते हुए शीघ्र राशन वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने पूर्ति, स्वास्थ्य, महिला कल्याण, कृषि तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और संचालित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभागीय स्टॉलों पर योजनाओं की स्पष्ट जानकारी प्रदर्शित की जाए। गर्भवती महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य जांच, नवजात शिशुओं के टीकाकरण तथा किशोरियों से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। आशा एवं एएनएम को अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने को कहा गया। पंचायत भवन में संचालित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र एवं वर्मी कंपोस्ट केंद्र का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
चौपाल को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम चौपाल शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की प्रभावी पहल है। उन्होंने ग्राम प्रधान द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए महिला सशक्तिकरण को व्यवहार में उतारने का उदाहरण बताया। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत सचिवालय में सचिव व लेखपाल की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए तथा रोस्टर का सख्ती से पालन हो। पंचायत भवन में अधिकारियों के नाम व संपर्क विवरण प्रदर्शित किए जाने की व्यवस्था को भी सराहा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चौपाल में ग्रामवासियों की सक्रिय सहभागिता प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी थानों पर मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। महिलाओं की सुरक्षा शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है।
चौपाल के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, वृद्धावस्था व दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं लाभों की जानकारी दी गई। वीर बाल दिवस के अवसर पर छात्रों को जियोमेट्री बॉक्स वितरित किए गए तथा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि चौपाल में दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। अंत में ग्राम प्रधान ने सभी आगंतुकों व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।
चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, उप निदेशक कृषि, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, एडीओ पंचायत सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Share the news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *