हाथरस। कल्याणं करोति संस्था मधुरा द्वारा संचालित जी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्थान मधुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड कोलकाता के तत्वावधान में स्थानीय हरि नेत्र चिकित्सालय में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 155 मरीजों ने पंजीकरण कराकर वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा नेत्र परीक्षण कराया।
शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण नगर पालिका परिषद हाथरस के निवर्तमान अध्यक्ष आशीष शर्मा ने किया। उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना तथा उनके तीमारदारों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। नेत्र परीक्षण के उपरांत मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित 51 मरीजों को ऑपरेशन हेतु जी बाबा नेत्र चिकित्सालय मथुरा रवाना किया गया। इस अवसर पर आशीष शर्मा ने मोबाइल फोन के माध्यम से जी बाबा नेत्र चिकित्सालय मथुरा से वार्ता कर प्रत्येक माह की 6 तारीख को लगने वाले नेत्र शिविर को अब माह में दो बार आयोजित करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर संस्थान की ओर से सहमति व्यक्त करते हुए शीघ्र ही दूसरी तारीख घोषित करने की बात कही गई।नेत्र शिविर में डॉ अनुभव उपाध्याय, डॉ कशिश चौधरी, कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार, काजल, सोनिया तथा रामेश्वर दयाल का विशेष योगदान रहा।
