हाथरस। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिकंदराराऊ में रोजगार मेला एवं अप्रेंटिस मेला आयोजित किया गया। मेले का उद्देश्य प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना रहा।
रोजगार मेले में कुल 9 कंपनियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें श्रीराम पिस्टन, डिक्सन टेक्नोलॉजी, अपोलो हॉस्पिटल नोएडा, पुखराज हेल्थ केयर, ग्रो फास्ट, शारदा कंसलटेंसी, फ्लिपकार्ट, जेपी मैक्स हॉस्पिटल नोएडा और यथार्थ हॉस्पिटल नोएडा शामिल रहीं। मेले में आईटीआई, कौशल विकास मिशन, डीडीयूजीकेवाई एवं अन्य माध्यमों से प्रशिक्षित लगभग 143 बेरोजगार युवक-युवतियों ने भाग लिया।
चयन प्रक्रिया के बाद 49 अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किए गए। रोजगार मेले में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे रोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।
कार्यक्रम में रोहिताश सिंह प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई सिकंदराराऊ, निर्मल किशोर मिश्रा जिला कौशल प्रबंधक, यीशेंद्र सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक, कपिल कुमार ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर सहित आईटीआई के अनुदेशक एवं स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
