हाथरस। बल्केश्वर महादेव सरक्यूलर रोड स्थित कथा स्थल पर श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस नंदोत्सव को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। नंद बाबा द्वारा अपने पुत्र कृष्ण के जन्म की खुशी में पूरे गोकुल में उत्सव मनाए जाने का भावपूर्ण वर्णन सुनकर पंडाल भक्तिरस से सराबोर हो गया। श्रद्धालुओं ने “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयकारों के साथ नंदोत्सव मनाया और एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं। कथा में सिद्ध गोपाल सेवा ट्रस्ट समिति की सम्पूर्ण टीम को भागवत एवं व्यास पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर संस्थान से दिलीप अग्रवाल, बंटी गौड बस, अरुण गोयल, डॉ. नवनीत वर्मा, तनिष्क अग्रवाल, संस्था संस्थापक एवं अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
कथा व्यास रसराज दास महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा की अमृतमयी रसवर्षा करते हुए कहा कि प्रहलाद जैसी अटूट भक्ति से ही प्रभु की प्राप्ति संभव है। उन्होंने राम के चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि राम मर्यादा पुरुषोत्तम इसलिए कहलाए क्योंकि उन्होंने पिता की आज्ञा का पालन करते हुए चौदह वर्ष का वनवास स्वीकार किया। महाराज ने कहा कि कलयुग में नामजप ही मनुष्य के उद्धार का सरल और श्रेष्ठ मार्ग है। उठते-बैठते, सोते-जागते भगवान के नाम का स्मरण करने से जीवन का कल्याण होता है।नदोत्सव प्रसंग में कृष्ण जन्म का अत्यंत मार्मिक वर्णन किया गया। कंस के अत्याचारों के अंत और प्रभु अवतरण की लीला सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। भक्तों ने नृत्य करते हुए लाला के जन्म की बधाइयाँ दीं तथा खिलौने, मिठाई, टॉफी, बिस्कुट आदि का वितरण किया।कथा आयोजन की व्यवस्थाओं में प्रेमचंद वर्मा, किशोरीरमन वर्मा, प्रवीन वार्ष्णेय, राधारमण वर्मा, राजू लाला, ओमप्रकाश वर्मा, राजकुमार वर्मा, महेश वर्मा, दिलीप वर्मा, बिंटू वर्मा, श्रीनाथ, अमित, बिपिन, विशाल, तरुण, अंकित, अरुण, गोपाल, राम वर्मा, टिंकू वर्मा, योगेश वर्मा, दाऊजी वर्मा, सचिन वर्मा, दाऊदयाल वर्मा, कृष्णा, बिपिन कांत, मनोज वार्ष्णेय, प्रवीण वार्ष्णेय, अमरप्रकाश वार्ष्णेय, राजू वार्ष्णेय, अरुण अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, चिराग, गुड्डा, मुकेश शर्मा, अमन बगला, सुरेश अग्रवाल सहित अनेक लोगों का सहयोग रहा।
