हाथरस। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर के अवसर पर भगवान परशुराम की 47वीं विशाल एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। श्री ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में निकली इस शोभायात्रा में उत्तर से लेकर दक्षिण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक झलक देखने को मिली।

शोभायात्रा से पूर्व आगरा रोड स्थित श्री राधा कृष्ण कृपा भवन गेस्ट हाउस में विप्र सम्मान एवं स्वागत समारोह आयोजित किया गया। दोपहर तीन बजे चित्रकूट बगीची, आगरा रोड से भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भगवान परशुराम का रथ रंगीन लाइटों और सुगंधित फूलों से भव्य रूप से सजाया गया। इसे देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शोभायात्रा के दौरान श्री ब्राह्मण महासभा द्वारा प्रसादी वितरण किया गया, जिसमें व्रत प्रसादी भी शामिल रही।

Share the news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *