हाथरस। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) के आह्वान पर मंगलवार, 27 जनवरी  को देशभर में पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर एवं रीजनल रूरल बैंकों में कार्यरत बैंक अधिकारी अखिल भारतीय स्टे-आउट हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के कारण बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है।
AIBOA की प्रमुख मांगों में IDBI बैंक के विनिवेश का विरोध, कुछ रीजनल रूरल बैंकों के पुनर्गठन का विरोध, LIC में 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति के फैसले का विरोध तथा पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह, विनियमित कार्य घंटे, पेंशन अद्यतन और अन्य लंबित मुद्दों का समाधान शामिल है। संगठन का कहना है कि पूर्व में दिए गए आश्वासनों के बावजूद मांगों पर कोई ठोस प्रगति नहीं हुई, जिसके चलते यह कदम उठाया गया है।यह जानकारी देते हुए  उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक अधिकारी एसोसिएशन हाथरस इकाई के अध्यक्ष संजीव विश्नावत ने आम जनता से हड़ताल को समर्थन देने की अपील की है।

Share the news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *