हाथरस। अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा द्वारा महिला थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला थाना प्रभारी रितु तोमर सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा। सर्वप्रथम सलामी गार्द द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई।
निरीक्षण के दौरान सीसीटीएनएस व कंप्यूटर कक्ष की जांच करते हुए केस डायरी एवं संबंधित अभिलेख समय से फीड करने तथा उपकरणों के उचित रखरखाव के निर्देश दिए गए। महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर रजिस्टरों का अवलोकन किया गया और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण, मुकदमों में प्रभावी पैरवी और महिला अपराधों में शीघ्र कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
इसके अलावा शस्त्रागार, मालखाना, बैरक, शौचालय, विवेचना कक्ष एवं थाना कार्यालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई और अभिलेखों को अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान थाना स्टाफ से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी गईं तथा महिला सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं और जागरूकता अभियानों की समीक्षा कर उन्हें और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।
