हाथरस। राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल (एस) की प्रमुख एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के आदेशानुसार अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रवि सारस्वत के नेतृत्व में रतनगर्भा कॉलोनी स्थित जिला कार्यालय पर महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉक्टर सोनेलाल पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया।
इसके बाद आयोजित मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष रवि सारस्वत ने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए हर कार्यकर्ता को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नए सक्रिय सदस्यों को जोड़कर संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाया जाएगा ताकि आगामी चुनाव में पार्टी और अधिक मजबूती से उतर सके। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘यूपी की मजबूरी है अनुप्रिया पटेल जरूरी है’ के नारे लगाए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष रवि सारस्वत, जिला उपाध्यक्ष केडी शर्मा, डॉ बंगाली, जिला महासचिव अनिल राजपूत, विधानसभा अध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी (सादाबाद), अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि खान, विजय प्रधान, एससी-एसटी मंच जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद, अजीत सिंह (मुरसान), जिला सचिव राहुल शर्मा, रईस कुरैशी, देवकिशन सारस्वत, सुभाष, मनीष, शालू, तरुण शर्मा, सुनील शर्मा, चौधरी तेजवीर सिंह, गुरवीर चौधरी, महिला मंच जिलाध्यक्ष नीतू सारस्वत, सुनील बघेल, कोमल सिंह, अंकित सोनी, सुरेश, शिवम जाटव, गौरी पाठक, शिव प्रताप सिंह (गोपालपुर), जैद अली (हसायन), विधानसभा अध्यक्ष (सिकंदराराऊ) राजकुमार वर्मा, योगेश शर्मा, युवा आशु चौधरी, अशोक कुमार उपाध्याय, अरविंद सारस्वत, प्रमोद, मुन्नालाल, ललित शर्मा, नाजिम कुरैशी, अली मोहम्मद, रामकिशन नेताजी, प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण बघेल आदि उपस्थित रहे।
