हाथरस। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है तो गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा घोषित करना होगा और गाय की सेवा से ही यह कार्य पूर्ण होगा। यह बात सर्कुलर रोड स्थित बलकेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथा व्यास रसराज दास महाराज ने कही।

भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन उन्होंने कहा कि धर्म-अधर्म व्यक्ति के कार्यों पर निर्भर करता है। एक व्यक्ति गौ रक्षा के लिए शस्त्र उठाता है तो दूसरा गौ हत्या के लिए। सनातन संस्कृति में गौ पालन के साथ-साथ सभी जीवों के जीवन को बढ़ाने का संकल्प बताया गया है। उन्होंने कहा कि आज समय की आवश्यकता है कि हम अपने घर-परिवार से निकलकर गौ माता की सेवा के लिए आगे आएं।

इस मौके पर आयोजकों ने बताया कि तृतीय दिवस की कथा रविवार दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होकर हरि इच्छा तक चलेगी।

इस अवसर पर प्रेमचंद वर्मा, किशोरी रमण वर्मा, प्रवीण वार्ष्णेय, राधारमण वर्मा, राजू लाला, ओमप्रकाश वर्मा, नरेश वर्मा, कमल वर्मा, ओमप्रकाश बागड़ी, रमेश कूलवाल, मदन लाल वर्मा, पप्पन वर्मा, राजू वर्मा, राजकुमार वर्मा, महेश वर्मा, दिलीप वर्मा, बिंटू वर्मा, श्रीनाथ, अमित, बिपिन, विशाल, तरुण, अंकित, अरुण, गोपाल, राम वर्मा, टिंकू वर्मा, योगेश वर्मा, दाऊजी वर्मा, सचिन वर्मा, दाऊदयाल वर्मा, कृष्णा, बिपिन कांत, मनोज वार्ष्णेय, प्रवीण वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

Share the news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *