हाथरस। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ब्रज कला केंद्र के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रकवि गोपालदास नीरज की जयंती श्रद्धा और साहित्यिक गरिमा के साथ मनाई गई। आगरा रोड स्थित श्री राधा कृष्ण कृपा भवन पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बीना गुप्ता तथा संचालन अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने नीरज के साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गोपाल दास नीरज केवल एक कवि नहीं, बल्कि संवेदनशील गीतकार और प्रेरणादायी शिक्षक भी थे। उनकी रचनाओं में मानवीय संवेदना, राष्ट्र प्रेम और सामाजिक सरोकार साफ झलकते हैं।
इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि गोपालदास नीरज को उनके अद्वितीय योगदान के लिए पद्म श्री एवं पद्म भूषण जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया। उन्होंने हिंदी सिनेमा को भी कई सदाबहार एवं कालजयी गीत दिए, जो आज भी जनमानस में जीवंत हैं। कार्यक्रम में नीरज की कविताओं एवं गीतों का पाठ कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर कवि प्रभु दयाल प्रभु, दीपक रफी, जयशंकर पाराशर, राकेश अग्निहोत्री, संजय अग्निहोत्री, अनिल कुमार अग्रवाल, कमलेश देवी आदि मौजूद रहे।
