हाथरस। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लेबर कॉलोनी, हाथरस में विद्या भारती ब्रज प्रदेश, मथुरा के आदेशानुसार महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर विद्यालय परिसर में भव्य गणित मेले का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि विकसित करना, तार्किक सोच को बढ़ावा देना तथा भारतीय गणितज्ञों के योगदान से परिचित कराना रहा।
गणित मेले के अंतर्गत गणित प्रदर्शनी, गणित चार्ट, चित्रकला, रंगोली, भाषण, निबंध एवं मापन-अनुमान जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। गणित प्रदर्शनी का संयोजन निखिल द्वारा किया गया, जबकि गणित चार्ट प्रतियोगिता का दायित्व आनंद ने निभाया। चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने श्रीनिवास रामानुजन एवं आर्यभट्ट के चित्र बनाए।
गणितीय आकृतियों पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता में वृत्त, त्रिभुज, वर्ग और आयत जैसी आकृतियां बनाई गईं। भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने गणितज्ञों के जीवन एवं योगदान पर प्रभावशाली वक्तव्य दिए। निबंध प्रतियोगिता में नारायण पंडित, बौधायन एवं श्रीधराचार्य के योगदान पर निबंध लिखे गए। मापन-अनुमान प्रतियोगिता में विद्यार्थियों से लंबाई, वजन एवं धारिता का अनुमान लगवाया गया।
मेले का विशेष आकर्षण गणितीय आकृतियों पर आधारित भोजन स्टॉल रहा, जहां गोल व त्रिभुजाकार पराठा, गोल बर्फी एवं लड्डू प्रदर्शित किए गए। स्टॉल पर उनसे संबंधित जानकारी के चार्ट भी लगाए गए।
