हाथरस। कासगंज रोड स्थित ममता फार्म हाउस पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक शिवकांत जी महाराज के आगमन पर धर्मप्रेमियों ने श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ उनका भव्य स्वागत किया। वैदिक मंत्रोच्चार, पुष्पवर्षा और विधिवत पूजन के साथ महाराज श्री का अभिनंदन किया गया, जिससे संपूर्ण परिसर धर्ममय वातावरण में सराबोर हो उठा।
इस अवसर पर शिवकांत जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को धर्म, संस्कार और सामाजिक एकता का संदेश देते हुए कहा कि सनातन संस्कृति ही मानव जीवन को सही दिशा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि कथा और सत्संग से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और युवाओं को संस्कारवान बनाने में इसका विशेष योगदान है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रानू पण्डित, आकाश दीक्षित, चेतन शर्मा, राम किशन दीक्षित, दुर्गेश पचौरी, निखिलवर्ती पाठक, शिवम दुबे, मनोज शर्मा, रिंकू यादव, कृष्णकांत कौशिक सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय धर्मप्रेमी, गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी ने महाराज श्री का आशीर्वाद प्राप्त कर स्वयं को धन्य बताया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान अनुशासन, श्रद्धा और सेवा भाव का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। आयोजन को सफल बनाने में आयोजकों एवं सेवाभावी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share the news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *