हाथरस। एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल, रुदायन गोपी में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया, जहाँ बच्चों ने सांता क्लॉज़ बनकर, रंग-बिरंगे गुब्बारों और क्रिसमस ट्री से सजे स्कूल में ईसा  मसीह के जन्म से जुड़ी झाँकियाँ और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।साथ ही उपहार और मिठाइयाँ भी बांटीं। जिससे पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल रहा। स्कूल हाल को गुब्बारों, घंटियों और क्रिसमस ट्री से सजाया गया था। नन्हे बच्चों ने सांता क्लॉज़ की वेशभूषा धारण की और ईसा मसीह के जन्म से जुड़ी झाँकियाँ दिखाईं। बच्चों ने स्वयं सांता क्लॉज़ बनकर एक-दूसरे को उपहार और मिठाइयाँ बांटीं। बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी गुरु जी ने दीप प्रचलित करके किया।
इस अवसर पर प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी गुरुजी, प्रधानाचार्य विनय चतुर्वेदी, डायरेक्टर मित्रेश चतुर्वेदी , रुकम पाल सिंह, शक्तिपाल सिंह , अनंत देव चतुर्वेदी, बंटी यादव, रिषभ शर्मा, खुशवंत सिंह , ऋषिपाल सिंह , रोहित  कुमार , अवनेंद्र पाल सिंह , याशिका चतुर्वेदी, मंजू गुप्ता , राधा, बृजेश  कुमारी, सृष्टि, ज्योति, करिश्मा, आकांक्षा, हेमा , लवी, नेहा, ज्योति आदि मौजूद रहे।
Share the news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *