हाथरस। संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित नाटक ‘संघ गंगा के तीन भागीरथ’ का मंचन देखने के लिए संस्कार भारती की हाथरस जिला इकाई का एक दल अलीगढ़ गया। संस्कार भारती के जिला प्रभारी कुंवरपाल भंवर के नेतृत्व में यह दल अलीगढ़ स्थित धर्म समाज महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस विशेष नाट्य प्रस्तुति को देखने पहुंचा।
यह नाटक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर देशभर में आयोजित कार्यक्रमों की एक कड़ी के रूप में प्रस्तुत किया गया है। देश के विभिन्न नगरों में नाट्य कलाकारों ने अब तक इस नाटक की 65 से अधिक प्रस्तुतियां दी हैं। इस नाटक के माध्यम से संघ के इतिहास, उसके संस्थापकों के संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में योगदान को कलात्मक ढंग से दर्शाया गया है।
प्रांतीय संरक्षक आशु कवि अनिल बौहरे ने बताया कि यह नाटक दर्शकों में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक एकता का संदेश प्रसारित करने में सफल रहा। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज में सकारात्मक विचारों के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
अलीगढ़ जाने वाले दल में जिलाध्यक्ष चेतन उपाध्याय, जिला महामंत्री एआर शर्मा, दृश्यकला विधा संयोजक प्रभुदायल दीक्षित, साहित्य विधा संयोजक डॉ सुनीता उपाध्याय, जिला मंत्री मुकेश शर्मा, जिला संगठन मंत्री मधुलता शर्मा, उपाध्यक्ष नारायण प्रकाश तिवारी, जयप्रकाश चौधरी, प्रीति शर्मा, प्रेमसुधा, सरिता रावत, कैलाश रावत, कोमल शर्मा, विवेक चौधरी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रहे।
