हाथरस। शहर के श्री राधाकृष्ण कृपा भवन के प्रांगण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं साहित्य-समाजसेवी स्वर्गीय नेताजी कृष्ण गोपाल बार्ष्णेय की स्मृति में आयोजित ‘नेताजी कृष्ण गोपाल स्मृति सम्मान 2025’ साहित्य, संस्कृति एवं समाज सेवा के क्षेत्र में डॉ विकास शर्मा को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आयुक्त एवं काका हाथरसी स्मारक समिति के अध्यक्ष पूर्व आईएएस डॉ आरके भटनागर ने कर कमलों से डॉ शर्मा को यह सम्मान प्रदान किया।
विख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ लक्ष्मीपति सेकसरिया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि पूर्व सिंचाई विभाग अधिकारी चन्द्र मौलि द्विवेदी रहे। कार्यक्रम में नेताजी की स्मृति को संबोधित करते हुए कवियों ने मार्मिक रचनाएं प्रस्तुत कीं। कवयित्री मीरा दीक्षित, मनु दीक्षित, वीना गुप्ता, मधु शर्मा, योगेंद्र यदुवंशी समेत श्याम बाबू चिंतन, राणा मुनी प्रताप, ग़ाफ़िल स्वामी, बीरेंद्र पाठक, बाबा देवी सिंह निडर, प्रभु दयाल दीक्षित, सुखप्रीत सिंह सुखी आदि कवियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, वक्ताओं नारी शक्ति बाला शर्मा, मीरा गुप्ता, सखी सीमा, अनीता गोयल, कल्पना कुमारी, पूजा वर्मा ने नेताजी को समाज सेवा का अग्रणी बताया।
नेताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए पूर्व मंत्री पूरनचंद देशमुख, पंडित ऋषि कुमार कौशिक, पंडित अविनाश चंद्र पचौरी, व्यापारी नेता सुरेश चंद्र अग्रवाल, अनिल बार्ष्णेय, सत्य प्रकाश रंगीला, सुरेंद्र बांठिया, साहित्यकार विद्यासागर विकल, गोपाल चतुर्वेदी, प्रेम सिंह यादव एडवोकेट आदि ने उन्हें समर्पित कांग्रेस सिपाही बताया। कार्यक्रम के आयोजन में ब्रज कला केंद्र के साथ-साथ राष्ट्रीय कवि संगम, संस्कार भारती, काका हाथरसी स्मारक समिति, अपना घर आश्रम, युवा जोश चैरिटेबल सोसायटी व श्री अक्रूर जी महाराज सोसायटी का सहयोग रहा। इस मौके पर डॉ. भरत यादव, ओजकवि चेतन उपाध्याय, डॉ. प्रवीन देव रावत, दिलीप पोद्दार एडवोकेट, योगेश वार्ष्णेय, ललतेश गुप्ता समेत शहर के गणमान्य नागरिक, साहित्यकार व समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्रज कला केंद्र के जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य एवं संयुक्त राष्ट्रीय सचिव आशु कवि अनिल बौहरे ने किया।
