हाथरस। विकास खंड हसायन की ग्राम पंचायत हैथा रघुनाथपुर में तीन लाख रुपए से ज्यादा की वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर जिलाधिकारी अतुल वत्स ने ग्राम प्रधान अशोक कुमार अग्निहोत्री के प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार सीज कर दिए हैं।
उल्लेखनीय हैं कि इस मामले की शिकायत महेश चंद्र, अर्पित कुमार एवं आशीष कुमार निवासीगण ग्राम पंचायत हैथा रघुनाथपुर ने की थी। मामले की जांच के लिए जिला कृषि रक्षा अधिकारी को नोडल एवं सहायक अभियंता आरईडी को जांच अधिकारी बनाया गया था। जांच में पाया गया कि ग्राम पंचायत में तीन लाख रूपए से ज्यादा की वित्तीय गड़बड़ी हुई है। साथ ही इसमें ग्राम प्रधान अशोक कुमार अग्निहोत्री व तत्कालीन पंचायत सचिव देवेंद्र सिंह को दोषी माना गया। जिलाधिकारी अटल वत्स ने आदेश जारी करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान आरोपों से मुक्त होने तक अपने प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकारों का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को सचिव के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के तथा खंड विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक कराकर तीन सदस्यीय समिति का गठन कर ग्राम पंचायत के प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार इस समिति को सौंपने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 1.60 लाख रुपए ग्राम प्रधान व शेष आधी धनराशि पंचायत सचिव से वसूलने के निर्देश दिए हैं।
