हाथरस। अलीगढ़ रोड पर गांव रुहेरी के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की बाइक का नंबर UP86W7692 बताया गया है।
हादसे के बाद करीब 40 मिनट तक न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही एंबुलेंस, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना है कि समय पर सहायता मिल जाती तो स्थिति को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था।
दुर्घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना देने के बावजूद प्रशासनिक लापरवाही सामने आने से लोगों ने नाराज़गी जताई और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
