हाथरस। मानव कल्याण सामाजिक संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय ने मांग की है कि देश के सभी हाईवे के टोल प्लाजाओं पर विशेषकर कोहरे के समय एम्बुलेंस, क्रेन, पुलिस पिकेट और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की 24 घंटे व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इससे सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में यात्रियों को तुरंत सहायता मिल सकेगी और जान-माल की हानि को कम किया जा सकेगा।
राजीव वार्ष्णेय ने कहा कि कोहरे के दौरान हाईवे पर दृश्यता कम होने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। ऐसी परिस्थितियों में टोल प्लाजाओं पर पहले से आपात सेवाएं मौजूद रहने से घायल यात्रियों को समय पर इलाज मिल सकता है और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को शीघ्र हटाकर यातायात सुचारु रखा जा सकता है।
उन्होंने मांग की कि इन आपात वाहनों की नियमित जांच और रखरखाव किया जाए तथा चालकों और कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाए। साथ ही इसके लिए एक अलग फंड का गठन किया जाए, ताकि व्यवस्था लंबे समय तक प्रभावी बनी रहे। उन्होंने यह भी कहा कि हाईवे पर वाहन स्वामियों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए और उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाए, जिससे यात्री सुरक्षित और सहज महसूस कर सकें।
