हाथरस। तहसील सासनी क्षेत्र के संविलियन विद्यालय समामई में एक सहायक अध्यापक द्वारा छात्रों को मुर्गा बनाने और नवदुर्गा की पूजा करने से रोकने तथा मारपीट व अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने अध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मंगलवार को समाचार चैनलों पर एक खबर प्रकाशित हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र सिंह ने स्कूल में पढ़ने वाली तीन से चार छात्राओं को मुर्गा बनाया और नवदुर्गा व्रत व पूजा करने से आपत्ति जताते हुए उनके साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया। इस खबर के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई। हालांकि पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर वह विद्यालय पहुंची, लेकिन अभी तक किसी भी बच्चे या उसके परिजन की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं, बीएसए स्वाति भारती ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच समिति गठित की। जाँच में अध्यापक के दोषी पाए जाने पर उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया।

निलंबन अवधि के दौरान सहायक अध्यापक को खंड शिक्षा अधिकारी हाथरस के कार्यालय में संबद्ध कर दिया गया है।

Share the news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *