हाथरस। श्री राधा कृष्ण कृपा भवन का 24 वाँ स्थापना दिवस समारोह और विजयादशमी का पर्व इस बार एक भव्य कवि सम्मेलन के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर साहित्य, संस्कृति और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले राजपत्रित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों, साहित्यकारों और समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया है कि आगरा रोड स्थित श्री राधाकृष्ण कृपा भवन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम पिछले 24 वर्षों से लगातार विजयादशमी के अवसर पर भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष यह आयोजन विजयादशमी, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में कवियों की वाणी के माध्यम से गूंजेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में काका हाथरसी स्मारक समिति, संस्कार भारती, राष्ट्रीय कवि संगम, साहित्य संगम, ज्ञान कला संजीवनी तथा लाला गुलजारी लाल एवं श्रीमती कैलाश कुमारी कृष्ण गोपाल नेताजी ट्रस्ट का सहयोग रहेगा।
कार्यक्रम बृज कला केन्द्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री अशोक चक्रधर तथा समन्वयक विष्णु प्रकाश गोयल के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शिक्षाविद् डॉ ओपी शर्मा को कृष्णगोपाल नेताजी स्मृति सम्मान एवं दिनेश शर्मा को श्रीमती कैलाश कुमारी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता दीपक गोयल करेंगे तथा मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद बंसल मथुरा रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन आशु कवि अनिल बौहरे द्वारा किया जाएगा।
