हाथरस। महानवमी के पावन पर्व पर आदर्श नगर जोगीपुरा इलाके में एक दुखद हादसे में छह बच्चियाँ बिजली के करंट की चपेट में आकर झुलस गईं। घटना शुक्रवार को एक निजी आवास में कन्या पूजन कार्यक्रम के दौरान हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदर्श नगर जोगीपुरा निवासी सुभाष राजपूत के घर पर एक किरायेदार के मकान में कन्या पूजन का आयोजन चल रहा था। इस दौरान मोहल्ले के कई बच्चे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहाँ एकत्रित थे। अचानक घर की रेलिंग के पास से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन विद्युत लाइन से करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आने से छह बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि इनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जानकारी लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
