हाथरस। जल्द ही जलेसर रोड स्थित सीवेज फार्म के निकट कान्हा गौशाला का निर्माण किया जाएगा। यहाँ आयोजित एक कार्यक्रम में नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कान्हा गौशाला का पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया। इस गौशाला में 200 गोवंशों के रहने की व्यवस्था के साथ उनके चारा, पानी आदि की व्यवस्था, 2 टिन शेड, स्टोर रूम, बायो गैस, ऑफिस सहित तमाम आधुनिक सुविधाएं होंगी। इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री हरीश सेंगर, सभासद काव्य वार्ष्णेय, डमबेश चक्र, श्याम अग्निहोत्री, मिलन अग्निहोत्री, अन्नी पंडित, सौरभ शर्मा, अर्पित वर्मा, हिन्दू सेना के जिलाध्यक्ष जय शर्मा, नजूल निरीक्षक यशुराज शर्मा आदि उपस्थित थे।