हाथरस। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित बर्बर हमलों और दीपूचंद्र दास की वीभत्स मॉब लिंचिंग के विरोध में गुरुवार को सिकंदराराऊ में जोरदार प्रदर्शन किया गया।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ समस्त सनातनी संगठनों के युवाओं ने ओम बाबा मंदिर पर एकत्र होकर बाजार में होते हुए नगर के बस स्टैंड तक विरोध मार्च निकाला। इस दौरान बांग्लादेश सरकार और वहां के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और बस स्टैंड पर बांग्लादेश का पुतला दहन किया गया।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सक्सेना ने कहा  कि बांग्लादेश में ईशनिंदा के नाम पर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। कहीं पेड़ों से लटकाकर जिंदा जलाने तो कहीं मंदिरों और हिंदू बस्तियों पर हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन बांग्लादेश सरकार इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही।
बजरंग दल के पदाधिकारियो ने कहा कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों पर हो रहे अत्याचार तत्काल नहीं रोके गए, तो हमारा आंदोलन और भी उग्र होगा। हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाएंगे।
प्रदर्शन के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन के अनुसार स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।
विरोध प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ समस्त सनातनी संगठनों के युवा एवं नगर के व्यापारी उपस्थित रहे।

Share the news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *