हाथरस। लखनऊ विधानसभा में अभिभाषण देने वाली नगर की दो बालिकाओं साधना वार्ष्णेय व वंदना वार्ष्णेय का रविवार को संजय गामा मसाले वालों के आवास पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर सदर विधायक अंजुला माहौर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य एवं क्षेत्र के समाजसेवियों ने जोरदार स्वागत किया। विधायक अंजुला माहौर ने कहा कि दोनों बालिकाओं ने विधानसभा में विधायक और सम्मानजनक लोगों के साथ विचार विमर्श किया। इससे उन्होंने वार्ष्णेय समाज, अपने परिवार एवं शहर का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर कन्हैया गामा, योगेश वार्ष्णेय सहपऊ वाले, चन्दन वार्ष्णेय, मूलचंद वार्ष्णेय, जितेंद्र प्रधान, विशाल गुप्ता, अनिल वार्ष्णेय, सुरेश अग्रवाल, अतुल आंधीवाल, प्रियंका गामा, भावना गामा, संजय गामा, अमित वार्ष्णेय, सोनू वार्ष्णेय, जीतू वार्ष्णेय, स्वतंत्र वार्ष्णेय, चिराग वार्ष्णेय, धर्मेंद्र वार्ष्णेय, बॉबी पंडित, चेतन वार्ष्णेय, कैलाश चंद खादी वाले आदि उपस्थित थे।