हाथरस। श्री सत्य साईं बाबा की पावन रथ यात्रा बेंगलुरु से प्रारंभ होकर देशभर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए जनपद पहुंची। शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई यह यात्रा आगरा रोड स्थित श्री राधा कृष्ण कृपा भवन पर पहुंची। यहाँ ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में इसका भव्य स्वागत किया गया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे आरके जिंदल, यतेंद्र कुमार, उन्मेष कुमार वर्मा, आरपी लोहिया व प्रकाश वीर शर्मा आदि साथियों का दुपट्टा उढ़ाकर, माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर
स्वागत किया गया। साथ ही सत्य साईं बाबा की पूजा-अर्चना और आरती से रथ का स्वागत हुआ। इस अवसर पर चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने काव्य पाठ के माध्यम से बाबा का स्वागत करते हुए कहा कि सत्य साईं बाबा धरा पर आ जाइए, आग घर-घर लगी है बुझा जाइए। प्रदीप सारस्वत ने भजन तेरे चरणों में रखकर फुल साईं तेरी पूजा करूं गाकर भक्ति रस बांधा। कवि प्रभु दयाल ‘प्रभु’ एवं दीपक ‘रफी’ ने आध्यात्मिक काव्य पाठ करते हुए कहा कि सत्य साईं बाबा बोलो, और दुनिया में फिर कहीं भी डोलो। कार्यक्रम में श्री अक्रूर सेवा फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय ‘शानू’, महासचिव लालतेश गुप्ता एवं संगठन मंत्री शेखर वार्ष्णेय ने भी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर बीना गुप्ता, जयशंकर पाराशर, कल्पना शर्मा, अखिलेश अग्निहोत्री, कपिलेश मोहन वार्ष्णेय, राजीव वार्ष्णेय, सत्य प्रकाश सारस्वत, पवन बंसल, रविंद्र मित्तल, मनमोहन, रवि शर्मा, अशोक कुमार सेंगर, मिथलेश देवी, मीना देवी, रजनी देवी, गीत देवी, आलोक सारस्वत, संजीव वार्ष्णेय, नीरज वार्ष्णेय, सीमा वार्ष्णेय, नीतू वार्ष्णेय, कमलेश, डॉ याचना, कपिल नरूला, संतोष उपाध्याय, पीयूष अग्निहोत्री, रिचा देवी आदि मौजूद रहे।
