हाथरस। शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर शुक्रवार को संगठन प्रतिनिधियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसमें मूल विद्यालय वापसी, स्थानांतरण व समायोजन से संबंधित शासनादेश के शीघ्र अनुपालन की मांग की गई।
ज्ञापन में समर कैंप के संचालन में लगे शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय भुगतान लंबित होने का मुद्दा भी उठाया गया। बताया गया कि शासन द्वारा 4 अक्टूबर 2025 को ही ग्रांट जारी कर दी गई थी, बावजूद इसके जनपद में अब तक भुगतान नहीं हो सका है। इसके अलावा एफएलएन प्रशिक्षण का मानदेय भी कई शिक्षकों व शिक्षामित्रों को नहीं मिला है।
बीएसए ने संबंधित प्रकरणों में डीसी प्रशिक्षण को पत्र अग्रसारित करने की जानकारी दी। वहीं हसायन ब्लॉक में कार्यदिवस की गलत सूचना भेजे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र संशोधित सूचना प्रेषित करने का आश्वासन दिया।
संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि जनपद में एफएलएन प्रशिक्षण लेने वाले अधिकांश प्रशिक्षुओं का मानदेय भुगतान हो चुका है, जबकि शेष के भुगतान के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कराने का अनुरोध किया गया है।
