हाथरस। राम नवमी पर्व के अवसर पर कस्बा हाथरस जंक्शन में रामनवमी मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने फीता काटकर तथा मां काली, भगवान श्रीराम, भगवान परशुराम व भारत माता की आरती कर किया। इस मौके पर विभिन्न झांकियों ने कस्बे के मार्गों पर भ्रमण किया। इससे पूर्व रामनवमी मेला कमेटी ने पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर उमेश मिश्रा, अमन उपाध्याय, अनुज शर्मा, पारस सिकरवार, विनय सारस्वत, मोनू पंडित, संतोष शर्मा, बॉबी प्रधान, जतिन उपाध्याय, सोनू शर्मा, वरुण, चन्दन, विपिन जादौन, मंजीत आदि उपस्थित थे।