हाथरस। पौष पूर्णिमा के अवसर पर सिकंदराराऊ स्थित पथवारी माता मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में माता रानी के चरणों में सभी को सुखी बनाने और विश्व के कल्याण की कामना की। इस अवसर पर जगत-जननी मां जगदंबे की पूजा अर्चना करते हुए राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने कहा कि मां जगत जननी शक्ति स्वरुपा हैं और अपने भक्तों को सामाजिक बुराइयों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती हैं। वहीं विभिन्न धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में नई ऊर्जा का संचार होता है।
इस अवसर पर चेतन शर्मा , महंत धर्मेंद्र शर्मा , राकेश चतुर्वेदी, राजीव चतुर्वेदी, विनोद शर्मा, संजय वर्मा, आकाश दीक्षित, राजेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मंदिर में भंडारा एवं प्रसादी का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के दौरान चेतन शर्मा एवं धर्मेंद्र शर्मा ने राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी को चुनरी एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
