हाथरस। वेंकटेश्वर वेलफेयर सोसाइटी की ‘नेकी की दुकान’, केनरा बैंक कर्मचारी संघ और स्वापो संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को महिला अस्पताल में एक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नवजात शिशुओं को कंबल और उनकी माताओं को साड़ी व बादाम के पैकेट वितरित किए गए।
इस अवसर पर नेकी की दुकान के जिला अध्यक्ष मुकेश जैन, सचिव नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं संस्थापक महेंद्र लाम्बा, सुरेश अग्रवाल, दीपक बूटिया, सुभाष गर्ग ‘साड़ी वाले’, ऋषि वार्ष्णेय, अनुपम शर्मा, रेनू पचौरी, शिप्रा पोद्दार के अलावा केनरा बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के सौरभ राजपूत और संयोजक पुष्पांकर जैन आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष मुकेश जैन ने सुभाष गर्ग और दीपक बूटिया का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। वहीं, सचिव नरेंद्र शर्मा ने केनरा बैंक कर्मचारियों और स्वापो संस्था के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
